भारतीय वायुसेना में महिला व पुरुष अग्निवीरों की भर्ती के लिए 17 से 31 मार्च तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर आशीष दुबे ने बताया कि वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए पात्र महिला व पुरुष उम्मीदवार आनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण 17 मार्च को सुबह 10 बजे से 31 मार्च शाम पांच बजे तक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर 2002 से लेकर 26 जून 2006 तक जन्मे महिला व पुरुष उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे। निर्धारित अवधि में आवेदन करने वालों की आनलाइन परीक्षा 20 मई से होगी। गणित, फिजिक्स व अंग्रेजी सहित 50 प्रतिशत अंकों व अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दस जमा दो कक्षा पास उम्मीदवार पात्र होंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, आइटी आइटी या इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलाजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमाधारक आवेदन कर सकते हैं। 50 प्रतिशत अंकों के साथ वोकेशनल कोर्स करने वाले युवा भी पात्र होंगे। विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों व अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ दस जमा दो पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
थल सेना भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि निर्धारित अवधि में आनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले आनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवार का सक्रिय मोबाइल फोन नंबर और ईमेल आइडी होनी चाहिए ताकि उससे संपर्क किया जा सके। पंजीकरण के समय उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार पांच संभावित परीक्षा केंद्रों के नाम दें। उम्मीदवारों को पहले तीन स्थानों में से किसी एक को परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित करने का प्रयास किया जाएगा। आवंटित परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार रिपोर्ट करनी होगी।
Comments