top of page

आधार कार्ड बनाने की सेवा देने के लिए लोक मित्र केन्द्र संचालक 31 दिसम्बर तक करें आवेदन-गौतम

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Dec 21, 2021
  • 1 min read

मनीष (द शिरगुल टाइम्स)

सिरमौर जिला के लोक मित्र केन्द्र संचालक यदि आधार कार्ड बनाने व इनके अपडेशन की सेवाएं शुरू करना चाहते है तो वह उपायुक्त कार्यालय में 31 दिसम्बर, 2021 तक अपना नामांकन जमा करा सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।

उन्होंने कहा कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए लोक मित्र केन्द्र संचालक के पास सीएससी आईडी, यूआईडीएआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए |

लोक मित्र केंद्र संचालक को सहमति फार्म, अपना आधार कार्ड व आधार परीक्षा प्रमाण पत्र आदि अपने दस्तावेज पूर्ण कर 31 दिसम्बर, 2021 तक जमा करने होंगे ।

Yorumlar


bottom of page