top of page

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने सरवीण चौधरी से भेंट की

  • Writer: MANISH
    MANISH
  • Mar 5, 2021
  • 1 min read

मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)

प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से भेंट कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए संवेदनशील है और उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा।

निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कृतिका कुलहारी, संयुक्त निदेशक डाॅ. भावना, भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के कार्यवाहक अध्यक्ष मदन, बीएमएस के कार्यकारी सदस्य सरेन्द्र तथा विभिन्न जिलों के जिला प्रभारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Comments


bottom of page