राज्यस्तरीय शूलिनी मेला 23 से 25 जून तक सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मनाया जाएगा जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा मेले का शुभारंभ किया जाएगा तथा उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव श्री राम कुमार चौधरी व श्री संजय अवस्थी भी शामिल होंगे |

उसके बाद दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री द्वारा माता की पालकी का पुराने कोर्ट के पास स्वागत किया जाएगा 2:30 बजे शोभा यात्रा शुरू हो जाएगी 4:00 बजे ठोडो ग्राउंड सोलन में खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे उसके बाद पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के नाम होगी |

24 जून को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल जी मुख्य अतिथि होंगे । 11:00 बजे खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएगी व 12:00 बजे ठोड़ा खेल का आयोजन होगा उसके बाद कुश्ती का आयोजन होगा व अन्य कलाकारों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे दूसरे दिन की संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम होगी |

25 जून व अंतिम दिन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी मुख्य अतिथि होंगे। इसी दिन छोटे बच्चों के खेल व डॉग शो तथा खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम नतीजे निकाले जाएंगे व 3:00 बजे कुश्ती का आयोजन होगा उसके बाद पहाड़ी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे तथा अंतिम संस्कृतिक संध्या नीरज श्रीधर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी|

यातायात व्यवस्था के लिए भी पुलिस ने प्लान तैयार कर दिया है। 23 जून से चंबाघाट की ओर से आने वाले वाहन अंबुशा होटल व राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को कोटलानाला तक आने की अनुमति होगी। सीसीटीवी कैमरों से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।कुश्ती, खेलकूद व ठोडा नृत्य रहेगा मेले का आकर्षण |इसके अलावा विभिन्न विभाग मेले में प्रदर्शनियां भी लगाएंगे।

Comments