top of page

ईवीएम की जांच व स्कैनिंग का कार्य आरम्भ

Writer's picture: मनीष सिरमौरीमनीष सिरमौरी

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला निर्वाचन कार्यालय सोलन से बैंगलूरू भेजे जानी वाली एम2 एवं एम3 ईवीएम की जांच व स्कैनिंग का कार्य गत दिवस आरम्भ कर दिया गया है। यह कार्य कार्यवाहक उपमण्डलाधिकारी सोलन मुल्तान सिंह बनियाल की देखरेख में आरम्भ किया गया।

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अनूप पराशर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश बरार सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


3 views0 comments

Comments


bottom of page