top of page

उप-रोजगार कार्यालय शिलाई में 28 सितम्बर को कैम्पस इंटरव्यू, 60 ITI अभ्यर्थियों की होगी भर्ती

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Sep 16, 2021
  • 1 min read

मनीष (द शिरगुल टाइम्स)

मैसर्ज ब्लू स्टार लिमिटेड कालाअम्ब में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, प्लंबर आदी 60 आईटीआई अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए उप-रोजगार कार्यालय शिलाई में 28 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 से 2ः00 बजे तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।

ree

उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय युवाओं को रोजगार देने के लिए पूर्णतः प्रयासरत है, जिसके लिए इस माह में यह दूसरा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर आने का आग्रह किया है।

जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10ः30 बजे से उप रोजगार कार्यालय, शिलाई में पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क का उपयोग करें।


ree

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page