एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन, ने त्रिलोकपुर मेले में किया उपकरण प्रदर्शन
- मनीष सिरमौरी
- Apr 5, 2022
- 1 min read
MANISH (THE SHIRGUL TIMES)
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, नूरपुर के सैनिकों ने निरीक्षक अमर उज्जैन की अध्यक्षता में आज त्रिलोकपुर मेले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों लाइफबोट्स व कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों सहित प्रदर्शनी लगाई।

नवरात्र पर्व के चलते हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं,व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस विशेष प्रदर्शनी में रखे हुए उपकरणों एवं आपदा से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बबीता राणा, मंदिर अधिकारी त्रिलोकपुर एवं तहसीलदार नाहन, माया राम शर्मा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14 वी बटालियन, नूरपुर से निरीक्षक अमर उज्जैन सिंह, उप निरीक्षक आनंद, उपनिरीक्षक गोविंद मीणा व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, से राजन कुमार एवं अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे।


Comments