कवि राज चौहान {द शिर्गुल टाइम्स}
28 जून को दाडलाघाट व अर्की में गाड़ियों की पासिंग हुई, उस दौरान हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग के एमवीआई को रिश्वत लेते दलाल सहित अरेस्ट किया है। गाड़ियों की पासिंग एमवीआई समीर दत्ता द्वारा की गई। । ये गिरफ्तारियां बीती रात एक होटल में हुई।
विजिलेंस को सूचना मिली कि समीर दत्ता व दलाल दिनेश ठाकुर गाड़ियों की पासिंग करने के बदले में पैसा वसूल करते हैं। विजिलेंस ने तुरंत बाघल होटल दाडलाघाट में छापा मारा। होट
ल से गाड़ियों की पासिंग के बदले में इकट्ठे किए हुए 5,68,500 बरामद किए है।
वहीं विजिलेंस इंस्पेक्टर ने समीर दत्ता व दलाल दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर को इस क्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार मिला हुआ था। उधर विजिलेंस की एसपी अंजुम आरा ने इसकी पुष्टि करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
留言