top of page

कम प्रीमियम में करवाएं डाक जीवन बीमा

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Jan 30, 2024
  • 1 min read

डाक जीवन बीमा योजना प्रथम फरवरी, 2024 को 140 वर्ष पूर्ण करने जा रही है। यह जानकारी सोलन प्रखण्ड सपरुन के अधीक्षक डाकघर राम देव पाठक ने दी।

राम देव पाठक ने कहा कि डाक जीवन बीमा योजना सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी वर्गों के डिग्री होल्डर व ग्रेजुएटस के लिए भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से निवेशक न्यूनतम 20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक की कवरेज सहित अन्य कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निवेशक आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत प्रदान की गई आयकर छूट का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा योजना में बीमित राशि और कवरेज के लिए देय प्रीमियम किसी अन्य योजना के तहत देय प्रीमियम की तुलना में बहुत कम है तथा रिटर्न सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा कि योजना के प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक और मासिक आधार पर ऑनलाईन माध्यम से भी किया जा सकता है।

राम देव पाठक ने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं।

 
 
 

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page