top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

कर रहे थे मॉक ड्रिल, ग्रामीण के लिए साबित हुई जीवनदायिनी

कुल्लू जिला की जिन्दौड पंचायत के नागचा गाँव में आज मेगा मोक ड्रिक का आयोजन किया जा रहा था इसी दौरान यह सूचना मिली की गाँव के एक घर में एक ग्रामीण काफी समय से शय्याग्रस्त है तथा उसे तुरंत ही स्वास्थ्य सहायता की आवशयकता है। मौके पर मौजूद उपमंडल अधिकरी विकास शुक्ला ने इस व्यक्ति को तुरंत उठाकर एम्बुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाने के निर्देश दिए।

मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस, शसस्त्र सीमा सुरक्षा बल तथा आईटीबीपी के जबानों ने लगभग तीन किलोमीटर की खडी चढ़ाई पर उठाकर सडक पर पहुँचाया जहाँ से उसे एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

यह मोक ड्रिल जहाँ आपदा के समय पर उचित तरीके से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का परिक्षण करने के लिए एक बेहतर अभ्यास रही वहीँ पर इस ग्रामीण व्यक्ति के लिए जीवनदायिनी भी साबित हुई।

41 views0 comments
bottom of page