मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)
जिला सिरमौर में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संस्कार में आ रही किसी भी परेशानी के लिए 1077 पर सूचना देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा लोगों की सुविधा के लिए उपायुक्त कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन का दूरभाष नम्बर 1077 कार्यशील है जिसपर आपातकालीन स्थिति जैसे सड़क दुर्घटना, आगजनी, बाढ़ या कोविड-19 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कोई भी निवासी सम्पर्क कर सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि कोविड-19 के कारण किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और उसका अंतिम संस्कार करने में परिवार के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड रहा है तो ऐसी स्थिति में उक्त नम्बर पर सम्पर्क करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।
Comments