top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

गुमशुदा की तलाश, ढूंढने में करें मदद

मनीष {द शिर्गुल टाइम्स}

गुमशुदा की तलाश, प्रवीण रावत पुत्र श्री विनोद सिंह रावत निवासी निकट गैस गोदाम बजारावाला देहरादून, उत्तराखंड का रहने वाला है, जो दिनांक 05/07/2022 को सुबह अपनी दुकान life line medical store शांति विहार शोक के लिए निकला था तथा दुकान से कुछ दूरी पर कैमरा में भी देखा गया है ।

प्रवीण रावत का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है । प्रवीण रावत की उम्र 30 वर्ष है ।रंग गोरा , कद 5ft. 9इंच छोटे बाल तथा चेहरे पर दाढ़ी है ।

अतः गुमशुदा व्यक्ति की सूचना मिलने पर 81267405360 व 9997109625 पर संपर्क करे ।गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना रायपुर जिला देहरादून उत्तराखंड में दर्ज की जा चुकी है, जिसका पंजीकरण संख्या 0046/2022 है । अतः गुमशुदा व्यक्ति की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा ।

115 views0 comments

Comments


bottom of page