गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सी. बी. एस. ई. क्लस्टर -16 में मिली एक बार फिर बड़ी उपलब्धि.
- KAVI RAJ CHAUHAN
- Sep 17, 2024
- 1 min read
TST- Solan -
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शानदार खेलकूद उपलब्धियों पर गर्व करते हुए हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्कूल ने सी. बी. एस . ई. क्लस्टर -16 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सिरसा में आयोजित सी. बी. एस . ई. क्लस्टर -16 में अंडर -19 में कबड्डी तथा अंडर -17 में खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ लड़कियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ खेला। उनकी मेहनत का फल उन्हें तीसरे स्थान के रूप में मिला। खिलाड़ियों को ट्रॉफी और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
केवल इतना ही नहीं गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने CBSE क्लस्टर-16 अंडर-19 पंचकुला में बास्केटबॉल मुकाबले में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।
विद्यालय को सभी खिलाड़ियों की इस सफलता पर गर्व है और यह सफलताएँ स्कूल की खेलों में प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं ।
Comments