THE SHIRGUL TIMES ( NAHAN)
जिला प्रशासन सिरमौर ने कर्फ्यू के दौरान जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर -09958253587 जारी किया है | जिसके नोडल अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह होंगे | उन्होंने बताया कि किसी भी प्रवासी श्रमिक को रहने, खाने, दवाई व वेतन से संबंधित कोई भी समस्या आ रही हो उसके लिए वे इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं! यह जानकारी जिला उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के. परुथी ने दी |
Opmerkingen