मनीष {द शिर्गुल टाइम्स}
आए दिन हिमाचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है ऐसा ही हादसा आज छोग टाली के पास राजगढ़ नोहराधार मार्ग पर हुआ जिसमें की एक ऑल्टो कार नोहराधार से राजगढ़ की तरफ जा रही थी जो कि छोग टाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है ।
गाड़ी का नंबर HP 03 C 8801 बताया जा रहा है, इसमें 4 लोग सवार थे सभी लोगों को ग्रामीणों की सहायता से सड़क तक पहुंचाया गया तथा एंबुलेंस की मदद से राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया तथा बाद में सोलन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है । सभी लोग सुरक्षित है यह कार सुबह 6:30 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुई है घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है । वीडियो:_
पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
इस विषय में हमने जब छोग टाली के भीम सिंह कश्यप जी से बातचीत की तो उन्होंने बताया की जिस जगह पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां पर पहले भी डंगा गिर चुका है और सड़क की चौड़ाई कम है यह कार मुख्य मार्ग से टाली को जाने वाले लिंक रोड में चली गई है ।
Comments