मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोगटाली की छात्रा दीक्षा सुपुत्री श्री सुरेंद्र सिंह ने एनएमएमएस स्कॉलरशिप में जिला सिरमौर में पहला स्थान हासिल किया है l
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस विद्यालय की तीन छात्राओं का चयन एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए हुआ है |
तीनों छात्राओं दीक्षा, सिमरन सुपुत्री श्री रणवीर और सिमरन सुपुत्री श्री हेमंत को हार्दिक शुभकामनाएं |
क्या है एनएमएमएस – नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप एक केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप योजना है। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यान्वित किया गया है।
छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए चयन के समय, कक्षा आठवीं की परीक्षा में कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड स्कोर किया होगा।
माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक चरण या समकक्ष कक्षा IX से XII तक के छात्रों को केवल भारत में अध्ययन के लिए चार साल की अधिकतम अवधि के लिए छात्रवृत्ति पुरस्कार प्राप्त होता है।
Opmerkingen