मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)
गर्मी बढ़ने के साथ ही वन क्षेत्रो में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. पिछले दिनों कई वन क्षेत्रो में लगी आग से वन संपदा व जीव जंतुओं को काफी नुकसान पहुंचा है |सिरमौर जिले में पिछले चार-पांच दिनों के दौरान 20 से अधिक स्थानों पर जंगलों में आग लगी। जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आग लगने से लाखों की वन संपदा राख हो रही है।
ऐसा ही एक मामला नोहराधार और राजगढ़ के बीच लगते क्षेत्र कन्डानाला के पास का है |आज दोपहर बाद छोगटाली के जंगल में आग लगने की सूचना मिली । सुचना मिलते ही फॉरेस्ट गार्ड तथा स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए ।और समय रहते आग पर काबू पाया गया ।
यह क्षेत्र चूरधार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी एरिया के तहत आता है |स्थानीय लोगों द्वारा इसमें पूर्ण सहयोग दिया गया |
अगर इस आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो पूरा जंगल राख में बदल जाता |आग के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया ।
यहां पर फॉरेस्ट गार्ड गोविंद वर्मा, प्रदीप ठाकुर, देशराज ठाकुर, मनीष , सुरेन्द्र प्रकाश, सुरेश, बब्बू ,रोहित, देशराज, रजनीश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, ईश्वर दास धीमान, वेद प्रकाश आदि लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया |
Comments