top of page

जन-जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना ही वर्तमान राज्य सरकार का लक्ष्य- डाॅ. सैजल

KAVI RAJ CHAUHAN

MANISH ( THE SHIRGUL TIMES)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश का संतुलित विकास एवं जन-जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना ही वर्तमान राज्य सरकार का लक्ष्य है। अपनी कल्याणकारी नीतियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और आमजन के सहयोग से प्रदेश सरकार इस दिशा में सफल हो रही है। डाॅ. सैजल आज विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत मशीवर में 40 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।


डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत मशीवर में 12 लाख रुपये से नवनिर्मित पटवार घर का लोकार्पण किया। उन्होंने सैर चराग में 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पशु औषधालय तथा लुगासन सिहारड़ी गांव में 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में खाली पदों को भरने एवं अन्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आश्वासन दिया। डाॅ. सैजल ने लुगासन माता मंदिर में शीश नवाया तथा प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं प्रसन्नता की कामना की। आयुष मंत्री ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत मशीवर में विकास खंड सोलन के सौजन्य से एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय प्राकृतिक खेती, पशुपालन एवं प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम में भाग भी लिया। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के लाभ जन-जन तक पहंुचा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर तथा सहारा योजना और जनमंच जैसी अभिनव पहल को राष्ट्र स्तर पर सराहा गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा तथा उज्ज्वला योजना के तहत अब पात्र परिवारों को अतिरिक्त निःशुल्क गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वित्त वर्ष से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी है। इससे प्रदेश के लाखों वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। आयुष मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को उनके घर-द्वार तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाने के लिए कार्यरत है वहीं अब तक के कार्यकाल में 1700 चिकित्सकों की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर तक आॅक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध करवाए गए है वहीं जिला अस्पतालों में सघन चिकित्सा इकाइयों को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि प्राकृतिक खेती अपनाएं और भारतीय नस्ल के गौवंश का पालन करें। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी विभिन्न विकास संबंधी आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने खेल मैदान के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, सामुदायिक भवन लुगासन के निर्माण के लिए अतिरिक्त 3 लाख रुपये, डवारली-जाबलु संपर्क मार्ग तथा बखुणा से नगाली संपर्क मार्ग के लिए 3-3 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने मोक्षधाम सेर बनेड़ा के लिए 1 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र के लिए अश्वनी खड्ड से उठाऊ सिंचाई की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार की जाए। उन्होंने कोटला विद्यालय भवन के लिए समुचित धनराशि शीघ्र स्वीकृत करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सेर चराग-बायला-कढारी बस सेवा आरम्भ करने का मामला उचित स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।

2 views0 comments

Comments


bottom of page