top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

जिला सिरमौर की पांच विधानसभा के लिए 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पाए गए सही


जिला सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारो द्वारा दाखिल किये गए नामाकंन पत्रों की आज जांच पूर्ण कर ली गई जिसमें कुल 35 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए जिनमें से 2 नामाकंन पत्र रद्द हुए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 55-विधानसभा क्षेत्र पच्छाद (अ.जा.) में 8 नामांकन पत्र, 56-नाहन में 7, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) में 5, 58-पांवटा साहिब में 11 और 59-शिलाई में 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए, जिनमें 33 नामाकंन पत्र सही पाए गए तथा 55-विधानसभा क्षेत्र पच्छाद (अ.जा.) व 57-श्री रेणुकाजी (अ.जा.) में एक-एक नामांकन पत्र रद्द हुआ है।


29 views0 comments

Comments


bottom of page