top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्री धारक किए शामिल, तो करेंगे भूख हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना को नहीं रोका गया तो प्रशिक्षु धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही भूख हड़ताल करने को भी मजबूर होंगे। मंगलवार को डाइट धर्मशाला के जेबीटी प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर संस्थान के बाहर नारेबाजी की। जेबीटी बेरोजगार यूनियन के प्रदेश महासचिव जगदीश ने कहा कि एलीमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें जेबीटी भर्ती में बीएड को शामिल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके हितों को ध्यान में रखा जाएगा।

इसके बावजूद डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन की ओर से अधिसूचना जारी करके यह कहा गया कि बैचवाइज व कमीशन आधार पर जेबीटी भर्ती में बीएड को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जेबीटी टेट में बीएड को शामिल किया गया, जिसका हमने विरोध किया, अब जेबीटी भर्ती में बीएड को शामिल किया जा रहा है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि हम डाइट संस्थान में पढ़ने आते हैं, लेकिन सरकार बार-बार हमें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रही है। प्रशिक्षुओं के भविष्य का सवाल है। सरकार को चाहिए कि जारी अधिसूचना को रोक दे और बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट जारी करने से पहले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार कर ले। यदि ऐसा नहीं किया गया तो जेबीटी प्रशिक्षु अपने भविष्य के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

हिमाच प्रदेश में जेबीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारक भी पात्र होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत स्पष्टीकरण जारी कर बीते कई माह से संघर्षरत जेबीटी प्रशिक्षुओं को झटका दे दिया है। जेबीटी के 492 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए बीते दिनों सभी जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब परिणाम जारी होना है। कुछ जिला उपनिदेशकों की ओर से निदेशालय को पत्र भेजकर चयन करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि जेबीटी भर्ती में ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंकों के बाद बीएड को भी पात्र माना जाएगा।

25 views0 comments

Comments


bottom of page