top of page

ड्राईविंग टैस्ट व वाहन पासिंग का कार्य हेलीपैड राजगढ़ में 20 जुलाई को किया जाएगा।

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Jul 11, 2022
  • 1 min read

मनीष {द शिर्गुल टाइम्स} राजगढ़

पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी राजग़ढ़ कपिल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ में ड्राईविंग टैस्ट व वाहन पासिंग के कार्य के लिए 20 जुलाई 2022 की तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल राजगढ़ के इच्छुक अभ्यर्थी जो अपना लाइसेंसए रीटेस्ट एवं वाहन का पासिंग इत्यादि करवाना चाहते हैं। वह इससे संबंधित फीस 19 जुलाई से पहले ऑनलाइन या उनके कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया 20 जुलाई को कोई भी फीस जमा नहीं की जाएगी और बिना फीस जमा एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण किए बगैर किसी भी अभ्यर्थी को पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ड्राइविंग टेस्ट एवं वाहन पासिंग के लिए 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे हेलीपैड राजगढ़ में उपस्थित हो जाएं।



Comments


bottom of page