top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

डॉ. सैजल ने किया राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का शुभारम्भ, 2 साल बाद हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आरंभ

मनीष चौहान {द शिर्गुल टाइम्स सोलन}

सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी में अपार श्रद्धा एवं विश्वास का प्रतीक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूलिनी मेला आज सो में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आरम्भ हुआ। मेले में पारम्परिक एवं रंग-बिरंगे परिधानों में सैंकड़ों लोग प्रसिद्ध मां शूलिनी मन्दिर में एकत्र हुए और मंगलमयी शोभायात्रा में भाग लिया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने पुरानी कचहरी में मां शूलिनी की सुसज्जित पालकी की प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की ओर से अगुवाई की। उन्होंने पवित्र शोभायात्रा में भी भाग लिया। उन्होंने बघाट शहरी सहकारी बैंक से मां की पवित्र पालकी पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर सोलन शहर के विभिन्न स्थानों पर तीन दिनों तक भण्डारे भी आयोजित किए जाते हैं। सांस्कृति कार्यक्रमों के अतिरिक्त बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती

प्रतियोगिताएं मेले के अन्य मुख्य आकर्षण होंगे। नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिन्दल, सोलन के विधायक डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर, प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रशिमधर सूद, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉ. राजेश

कश्यप, बघाट बैंक के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, नगर निगम सोलन के उप मेयर राजीव कौड़ा, अन्य पार्षद, उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, उपमण्डलाधिकरी सोलन विवेक शर्मा,

सहायक आयुक्त संजय स्वरूप, मां शूलिनी माता मन्दिर न्यास व शोभा यात्रा समिति के पदाधिकारी, सदस्य, नव युवक संगठन सोलन के अजय बंसल, अन्य पदाधिकारी, मेला समिति के अन्य सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शहरवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।



41 views0 comments

Comments


bottom of page