मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के कार्यालयों में तबादलों के लिए प्रतिदिन सैकड़ों आवेदन पहुंच रहे हैं। तबादला आदेश जारी भी हो रहे हैं, लेकिन उस गति से नहीं जैसे पूर्व में सत्ता परिवर्तन के बाद होते रहे हैं।विक्रमादित्य सिंह ने तबादलों को लेकर आने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी है। विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा है 'हमारा सभी से विनम्र निवेदन, हमारे कार्यालय में कम से कम तबादलों की सिफारिश लेकर आएं। यह केवल समय और संसाधन की बर्बादी करता है। विकास संबंधी योजनाएं लाने वालों का हमारे कार्यालय में हार्दिक स्वागत है'।
लोक निमाण व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तबादलों को लेकर आने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी है।
Comments