तंजानियां की किलिमंजारों पहाड़ियों पर साढ़ी पहन कर चढ़ने और लुआचड़ी में तिरंगा फहराने वाली धर्मशाला की अंजलि का नाम गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो गया है। अंजलि शर्मा को हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन नई दिल्ली की ओर से तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल गौरव पुरस्कार - खेल क्षेत्र से सम्मानित किया है । साढ़ी पहनकर आठ दिन की जर्नी चार दिन में पूरी करने वाली अंजलि का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हो गया। है ।
माउंट किलीमंजारों 5895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबसे बड़ा हाईएस्ट सिंगल फ्री स्टैंडिंग माउंटेन है। अंजलि पहली ऐसी महिला ट्रैकर हैं, जिसने साढ़ी पहन कर इस चोटी को फतह किया है। इतना ही नहीं गद्दी समुदाय के सहयोग से अपने मिशन की ओर बढ़ रही अंजलि ने चोटी पर पहुंच कर अपनी गद्दी डेस लुआंचड़ी पहन कर तिरंगा फहराते हुए पहाड़ की अन्य युवतियों को संदेश दिया है। अब अंजलि को प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि उन्हें स्पांशरशिप मिल पाए और वह प्रदेश व देश के नाम रोशन करे। इससे पहले भी वह ऐसी ही कई चोटियों को चढ़ चुकी हैं। अंजलि ने बताया कि गद्दी एजुकेशन मिशन स्पोर्ट जैम्स संस्था उन्हें सहयोग नहीं करती, तो शायद वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाती। उन्होंने बताया कि जो युवा देश समाज के लिए कार्य करते हैं और उन्हें किसी तरह की मुश्किल आती है, उसके लिए जैम्स संस्था काम कर रही है।
Comments