top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

नवरात्रों के दौरान त्रिलोकपुर में कुल 24100 श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुन्दरी के दर्शन

मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)

नवरात्रों के दौरान त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में लगभग 24100 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा कुल 59 लाख 14 हजार 874 रूपये नगद राशि, 123 ग्राम सोना और 8975 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में अर्पित की गई।

नवरात्रों के दसवें दिन आज लगभग 800 श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा 5 लाख 45 हजार 160 रूपये नगद राशि और 760 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में अर्पित की।

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कल यानि 23 अप्रैल से जिला के सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बन्द रहेगे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page