top of page

पच्छाद कांग्रेस नेताओं ने राजगढ़ अस्पताल में बांटी पीपीई किट्स

  • KAVI RAJ CHAUHAN
  • May 30, 2020
  • 2 min read

HARDEV BHARDWAJ ,

THE SHIRGUL TIMES ( RAJGARH )


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने आज राजगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले किये । उन्होनें बताया कि करीब 2 महीने का लॉक डाउन लग गया है लेकिन भाजपा सांसद जो कि पच्छाद से ही हैं उन्होनें एक बार भी राजगढ़ क्षेत्र की सुध नहीं ली है । विधायक रीना कश्यप भी जनता के बीच से नदारद है । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लगाया गया लॉक डाउन वास्तव में विफल रहा है । तमाम दावों के बाद भी हिमाचल में मामले बढ़ रहे हैं । इसके अतिरिक्त प्रदेश की भाजपा सरकार के नाक के नीचे जो घोटाला हुआ है उसने सभी को शर्मसार किया है । विशेषकर जो इसमें तार सिरमौर से जुड़े हैं वो डॉक्टर परमार की जन्मभूमि के लिये शर्म की बात है । मुसाफिर ने कहा कि इस प्रकरण से भाजपा की अंदरूनी लड़ाई जगजाहिर हो गयी है । ये सिर्फ एक घोटाला सामने आया है ऐसे कई घोटाले अभी सामने आएंगे । उन्होनें डॉक्टर राजीव बिंदल के इस्तीफे का स्वागत किया और सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की । इसके अतिरिक्त मुसाफिर ने पच्छाद के प्रशासनिक अमले की प्रशंसा की और कहा कि उन्होनें अपना काम बड़ी निष्ठा से किया है ।इससे पहले गंगूराम मुसाफिर के नेतृत्व में पच्छाद कांग्रेस ने राजगढ़ अस्पताल में पीपीई किट्स बांटी । पच्छाद कांग्रेस ने राजगढ़ अस्पताल में तैनात डॉक्टर्स को 5 पीपीई किट्स बांटी । इसके अतिरिक्त डीएसपी ऑफिस में 15 फेस शील्ड और सैनिताइजर्स बाँटे । इससे पहले नगर पंचायत राजगढ़ में भी 15 फेस शील्ड और 16 ग्लव्स बाँटे । राजगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों को भी सैनेटाइसर्स भेंट किये गए ।राजगढ़ अस्पताल से इंचार्ज डॉक्टर हितेंद्र ने मुसाफिर सहित सभी कांग्रेस नेताओं का पीपीई किट के लिऐ धन्यवाद किया ।इस अवसर पर पच्छाद कांग्रेस से शकुंतला चौहान , परीक्षा चौहान , रणवीर ठाकुर , सुनील शर्मा , विवेक शर्मा ,दिनेश आर्य , राजेन्द्र ठाकुर अनुज ठाकुर , अजय चौहान आदि स्थानीय नेता उपस्थित रहे । 




Comments


bottom of page