top of page
  • Writer's pictureKAVI RAJ CHAUHAN

पत्रकार संघ सोलन ने बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया आयोजन

कवि राज चौहान {द शिर्गुल टाइम्स सोलन}

जिला सोलन पत्रकार संघ की दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। इसमें एकल मुकाबले में संजय हिंदवान ने ललित कश्यप को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जबकि डबल्स में संजय हिन्दवान और धर्मपाल की जोड़ी ने ललित- सुनील की जोड़ी को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले सिंगल मुकाबलों में ललित ने विशाल, मोहन चौहान ने वेद को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में ललित कश्यप ने मोहन चौहान को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वही युगल मुकाबलों में भी संजय हिन्दवान और धर्मपाल की जोड़ी ने हेमंत और वेद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

समापन अवसर पर सुबह के सत्र में कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी ने मुख्य अतिथि उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। द्वितीय सत्र में व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष कुशल जेठी व युवा कांग्रेस जिला सोलन के अध्यक्ष अमित ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि पत्रकार को तनावपूर्ण ढंग में काम करना पड़ता है। ऐसे में खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं तनाव से भी मुक्ति मिलती है। उन्होंने युगल मुकाबले में विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समापन अवसर के मुख्य अतिथि समाजसेवी भाजपा नेता तरसेम भारती रहे। उन्होंने जिला सोलन पत्रकार संघ को प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकार अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर समाज में आवश्यक सूचना प्रेषित करने का कार्य करते हैं। इस दौड़ भाग वाली दिनचर्या हटकर खेलकूद प्रतियोगिता में बेहद जरूरी है। उन्होंने एकल मुकाबले के विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए। अंत में जिला सोलन पत्रकार संघ के प्रधान ज्ञान सुमन ठाकुर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और उनके सहयोग व मार्गदर्शन का आभार जताया। समापन अवसर पर व्यापार मंडल के महासचिव पंकज वर्मा कोषाध्यक्ष पंकज वर्मा, बादल नाहर सहित खेल समिति के प्रभारी धर्मेंद्र डडवाल, संघ के संरक्षक भानु वर्मा सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। संघ के सदस्य एसपी शर्मा ने विजय रहे संजय हिन्द्वान को अपनी ओर से ग्यारह सौ रुपए दिए।

3 views0 comments

コメント

コメントが読み込まれませんでした。
技術的な問題があったようです。お手数ですが、再度接続するか、ページを再読み込みしてださい。
bottom of page