विद्युत विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी की आने वाले कुछ दिनों तक सुबह से लेकर शाम 10:00 बजे तक किसी भी समय विद्युत में कट लग सकता है लेकिन दिन में कई बार यह समस्या आने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। देखा जाए तो स्कूली बच्चों की परीक्षाएं सर पर है, ऊपर से सर्दी का मौसम चल रहा है। बिजली से संबंधित कार्य करने वाले दुकानदार मिस्त्री व अन्य सभी जगह जहां बिजली की जरूरत है सभी लोगों का कार्य बिजली गुल होने से बंद पड़ जाता है।
जिस पर आम लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह पर उठाओ पेयजल योजनाएं बंद पड़ गई है बैंकों का कार्य रुक जाता है लोक मित्र केंद्र तथा सभी डिजिटल सेवाएं बंद पड़ रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आखिर क्यों लग रहे है यह कट
बिजली विभाग के अनुसार गौड़ा फीडर(132/33kv सब स्टेशन) में मरम्मत का कार्य चल रहा था, तथा इसके इलावा कई जगह पर लाइन को बदला जा रहा है टूटी हुई लाइनों को सही किया जा रहा है कई जगह ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है कई नए बिजली संबंधित उपकरण भी इस लाइन में शामिल किया जा रहे हैं जिसके लिए बाहर से इंजीनियरों को लाया गया है।
हालांकि अभी कुछ दिनों तक इन कटों का सामना करना पड़ सकता है,
Comments