top of page
  • Writer's pictureKAVI RAJ CHAUHAN

पर्यटन विकास निगम के होटलों में 50 प्रतिशत तक छूट

कविराज चौहान (द शिरगुल टाईम्स) शिमला

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निगम अपने होटलों में कमरों की बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक छूट प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह छूट तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है और 15 सितम्बर, 2023 तक जारी रहेगी।


प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश में पर्यटकों को सुलभ आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने तथा निगम के होटलों में आमद दर (अक्युपेंसी) बढ़ाने के दृष्टिगत लिया गया है।

6 views0 comments

留言


bottom of page