कविराज चौहान
(दि शिरगुल टाइम्स शिमला)
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए निगम का पर्यटन विंग शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली रूट पर एसी वाल्वो कोच चला रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला और मनाली के आस-पास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए नाॅन एसी डिलक्स बसें भी चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर यह बसें शिमला-मनाली-शिमला और वापसी के रूट पर भी चलाई जा रही हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपनी फ्लीट को दो और नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच को शामिल किया है। एचपीटीडीसी यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच खरीदने वाला भारत का पहला निगम है।
Comments