परिष्कृत कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रों की पूर्ण बाड़बन्दी रहेगी |
Updated: Apr 27, 2020

सोलन जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ की रिपोर्ट के आधार पर नालागढ़ उपमण्डल में झाड़माजरी तथा नालागढ़ कन्टेनमेंट जोन को परिष्कृत करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार उपमण्डल के झाड़माजरी क्षेत्र में अब मैसर्ज ब्रुकलिन हिमालयन अस्पताल, झाड़माजरी, स्टील बर्ड हेलमेट कम्पनी, झाड़माजरी (बरोटीवाला)