KAVI RAJ CHAUHAN
पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, रामेश्वर ठाकुर होंगे अगले IG....
KAVI RAJ CHAUHAN (THE SHIRGUL TIMES)
शनिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों में फेरबदल किया गया है । श्री एस.पी.सिंह, आईपीएस (हि.प्र.-1995 बैच) वह एडीजी और कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स, फायर सर्विसेज एंड सिविल डिफेंस, एचपी के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

श्रीमती सतवंत अटवाल त्रिवेदी, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश-1996 बैच) वह एडीजी एसवी एंड एसीबी, एचपी और अतिरिक्त प्रभार के साथ कारागार एवं सुधार सेवाएं हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त पद संभालेंगे।
श्री पी.डी. प्रसाद, आईपीएस (एचपी-2003 बैच) आईजीपी, एसआर, शिमला का पद संभालेंगे।
आईजी, एसवी और एसीबी, एचपी श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर, IPS (HP-2003 बैच) अब आईजी, सीआईडी (खुफिया), हिमाचल प्रदेश का पद संभालेंगे जो कि श्री हिमांशु मिश्रा, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश-1998) की जगह लेंगे वह 31 मई को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं ।
एसपी लोकायुक्त शिमला मिस रंजना चौहान, IPS (HP-2010 बैच) अब एसपी, कारागार, शिमला का पद संभालेंगे।