top of page

पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, रामेश्वर ठाकुर होंगे अगले IG....

  • KAVI RAJ CHAUHAN
  • May 21, 2022
  • 1 min read

KAVI RAJ CHAUHAN (THE SHIRGUL TIMES)

शनिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों में फेरबदल किया गया है । श्री एस.पी.सिंह, आईपीएस (हि.प्र.-1995 बैच) वह एडीजी और कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स, फायर सर्विसेज एंड सिविल डिफेंस, एचपी के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

श्रीमती सतवंत अटवाल त्रिवेदी, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश-1996 बैच) वह एडीजी एसवी एंड एसीबी, एचपी और अतिरिक्त प्रभार के साथ कारागार एवं सुधार सेवाएं हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त पद संभालेंगे।

श्री पी.डी. प्रसाद, आईपीएस (एचपी-2003 बैच) आईजीपी, एसआर, शिमला का पद संभालेंगे।

आईजी, एसवी और एसीबी, एचपी श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर, IPS (HP-2003 बैच) अब आईजी, सीआईडी ​​(खुफिया), हिमाचल प्रदेश का पद संभालेंगे जो कि श्री हिमांशु मिश्रा, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश-1998) की जगह लेंगे वह 31 मई को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं ।

एसपी लोकायुक्त शिमला मिस रंजना चौहान, IPS (HP-2010 बैच) अब एसपी, कारागार, शिमला का पद संभालेंगे।

Comments


bottom of page