मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)
मैसर्ज प्राईवेट पायनियर एमब्रोइड्रीज लिमिटिड कम्पनी काला अम्ब, सिरमौर के 300 युवाओ को रोजगार देगी जिसके लिये अभ्यर्थियों की योग्यता 8वीं, 10वीं 12वीं व आईटीआई होना अनिवार्य है। इन पदो के लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 8 अप्रैल, 2021 को इन्टरव्यू किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने दी।
उन्होने बताया कि कम्पनी को कॉप्स विडिंग ऑपरेटर, प्राईमरी टीएफओ ऑपरेटर, सेकेन्ड्री टीएफओ ऑपरेटर, एमटी ऑपरेटर, एलटी ऑपरेटर, हाई बलकिंग ऑपरेटर, पीओवाई और एफडीवाई ऑपरेटर अभ्यर्थियों की आवश्यकता है जिसके लिए अभ्यर्थी फ्रैशर व न्यूनतम अनुभव 1 वर्ष होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि मासिक न्यूनतम आय 8250 रूपये और अधिकतम आय 13000 रूपये होगी। अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाए।
Comentarios