top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

प्रदेश को विदेशों से प्राप्त हो रही है कोविड-19 से निपटने के लिए उदार सहायता

मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को विदेशों और देश की विभिन्न संस्थाओं से उदार सहायता प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि विदेशों से प्राप्त हुई मदद में यूएई से 196900 तीन लेयर मास्क, 480 फैबीपिरवीर टेवलेट, 15500 गाउन, 22400 गाॅगल्ज, कजाकिस्तान से 57720 तीन लेयर मास्क, यूनाईटेड स्टेट्स से 80010 एन-95 मास्क, ताइवान से 185 बी-टाईप आॅक्सीजन सिलेंडर, यूनाइटेड किंगडम से 36 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर व 350 डी-टाईप आॅक्सीजन सिलेंडर, कुवैत से 73 बी-टाईप आॅक्सीजन सिलेंडर और 100 डी-टाईप आॅक्सीजन सिलेंडर, 77 पिन-टाईप छोटे आॅक्सीजन सिलेंडर, 30 पिन-टाईप बड़े आॅक्सीजन सिलेंडर व 78 बी व डी-टाईप रेग्युलेटर प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चीन से 150 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, साउथ कोरिया से 100 बी-टाइप आॅक्सीजन सिलेंडर, 100 पिन लार्ज बी-टाइप आॅक्सीजन रेग्यूलेटर, 100 नेजल कैनुला व 2500 स्टेंडर्ड क्यू एजी टेस्ट किट, सिंगापुर से 242 एंप्लाई आॅक्सीजन सिलेंडर 2 लीटर के व 46 एंप्लाई आॅक्सीजन सिलेंडर 40 लीटर के, फिनलेंड से 60 आॅक्सीजन सिलेंडर 50 लीटर डी-टाइप व 26 आॅक्सीजन सिलेंडर 10 लीटर डी-टाइप, स्विटजरलैंड से 50 वेंटिलेटर, कनाड़ा से 20 वेंटिलेटर एसेसरीज, स्पेन से 41 वेंटिलेटर (जोल), मिश्र (इजिप्ट) से 10 वेंटिलेटर, यूएसए से 28832 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया टूल्ज, ओमान से 10 टेमीजिवा टोसिलिजुमल 400 एमजी और आॅस्ट्रेलिया से 50 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मदद के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सा से संबंधित सामग्री व उपकरणों को प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकतानुसार भेजा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मदद राज्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

9 views0 comments

Comments


bottom of page