ब्यूरो सोलन { द शिर्गुल टाइम्स }
फटाफट कंपनी अब अपना कारोबार सोलन शहर में शुरु कर रही है। यह एक चंडीगढ़ की कंपनी है। यह कंपनी इंडिया के 400 शहरों में और दुनिया के 20 देशो में काम कर रही है।
यह कंपनी ऑनलाइन ऐप्प के माध्यम से अपनी सेवा प्रदान करती है। यह ऐप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।आप इसको वहा से एक बार डोनलोड कर बार बार सेवा का आनन्द ले सकते हैं। यह कंपनी सब कुछ आप के घर तक डिलीवरी करेगी और कंपनी की ओर से समय समय पर चलाए गए ऑफर्स का भी फायदा उठाए। प्रयोग करे कूपन कोड SAFE50, काम करने का एरिया फूड डिलीवरी, फूल, किरयाना, पार्सल, मीट, मैडिसन आदि की डिलीवरी आप के शहर मे उपलब्य करेगी।
Comentarios