कविराज चौहान (दि शिरगुल टाइम्स शिमला)
आज बाल विकास परियोजना सोलन वृत्त कुमार हड्डी में डगशाई कैंट बोर्ड सदर बाजार में सशक्त महिला समूह द्वारा पोषण पकवाड़ा कैंप का आयोजन किया गया कैंप में पुलिस विभाग से ए एस आई केडी शर्मा श्री सुमित ठाकुर तथा एलसी मैडम भानु ने उपस्थित महिलाओं को महिलाओं के विभिन्न अधिकारों और कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
तथा घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बताया आयुर्वेद विभाग से फार्मेसिस्ट श्री मनोज कुमार ने आयुष फॉर वेल्डिंग थीम के अंतर्गत आयुर्वेद तथा योग के महत्व के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित कैंटोनमेंट बोर्ड से श्रीमती शैलजा जी ने महिलाओं को मौसमी वह लोकल सब्जी व फल के गुणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया आर्मी रिटायर्ड एम ई एस ऑफिसर श्री जी एस संजू जी ने कोविड-19 से बचाव हेतु हैंड वॉच के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया लोक मित्र केंद्र से श्री देवेश ने स्टूडेंट ओलंपियाड तथा पीएमजीडिशा योजना के बारे में लोगों को पूर्ण जानकारी दी वार्ड मेंबर डगशाई श्री राकेश कुमार जी ने दक्षिणी में पोषण पकवाड़ा कैंप के सफल आयोजन पर सशक्त महिला समूह सदस्यों को बधाई संदेश दिया कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीना नीरज कमला गीता और आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सुनीता मलकीत वंदना मीनाक्षी आशा कार्यकर्ता श्रीमती चरणजीत कौर महिलाएं श्रीमती वाणी चंपा जसविंदर कौर निशा मन कुमारी कमला रजनी इत्यादि द्वारा संयुक्त रुप से पारंपरिक भोजन तथा व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई शिविर में उपस्थित किशोरिया गुड्डी भानु मेघा तन्वी इत्यादि द्वारा सब्जी फल वह अनाजों की रंगोली भी सजाई गई जिसकी सराहना उपस्थित जन समुदाय ने की वृत्त पर्यवेक्षिका कुमारी हटी श्रीमती भूमिका जगीने विभिन्न विभागों से उपस्थित कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा पोषण पकवाड़ा कैंप में पूर्णता सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया
Comments