top of page
  • Writer's pictureKAVI RAJ CHAUHAN

मंडी में छह बच्चों सहित 10 लोगों के शव बरामद


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गोहर उपमंडल में अब तक आठ लोगों के शव बरामद हुए है। इसके अलावा कटौला में दो बालिकाओं के शव मिले हैं और छह अन्य अभी लापता हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले काशन गांव में पंचायत प्रधान के घर पर गिरे मलबे को लेकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर में दबे आठ लोगों के शवों को बाहर निकाल दिया गया है।

गौरतलब है कि कल रात करीब दो बजे काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के घर पर पहाड़ी से भारी मलबा आकर गिर गया। रात करीब साढ़े तीन बजे प्रशासन को इसकी सूचना मिली और प्रशासन ने रात को ही राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। चारों तरफ से रास्ते बंद होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सड़कों से मलबा हटाने के बाद मशीनरी घटनास्थल पर पहुंचाई गई और उसके बाद मलबा हटाने का कार्य शुरू हो सका। घर में सो रहे सभी आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा कटौला में भी सर्च ऑपरेशन जारी है। वहां से दो बालिकाओं के शव बरामद हो चुके हैं जबकि पांच से छह लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। यहां ये लोग फ्लैश फ्लड के कारण बह गए हैं।

0 views0 comments
bottom of page