top of page

मणिमहेश की पवित्र यात्रा आज से, रात को आवाजाही पर रहेगी रोक

KAVI RAJ CHAUHAN

हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश की पवित्र यात्रा का आगाज शुक्रवार से शुरू हो रहा है। गुरुवार रात 9.22 बजे से छोटा शाही स्नान शुरू हो गया है। शुक्रवार रात 11:00 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके लिए जम्मू के भद्रवाह का जत्था मणिमहेश के लिए रवाना हो चुका है। राधाष्टमी के दिन बड़ा शाही स्नान होगा जिसमें हजारों लोग उमड़ते हैं। दो सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा से पहले ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने खराब मौसम और पथरीले रास्ते को देखते हुए रात को यात्रा करने पर रोक लगाई है। शाम 7:00 से सुबह 5:30 पांच बजे तक श्रद्धालु भरमौर से हड़सर के लिए पैदल या वाहन से नहीं जा पाएंगे। पहली बार मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का पंजीकरण होगा।

7 views0 comments

Comments


bottom of page