मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 एसडीआरएफ में किया अशंदान
- KAVI RAJ CHAUHAN
- May 3, 2020
- 1 min read
THE SHIRGUL TIMES (DHARAMSHALA)
वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज यहां जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 17,48,388 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया।
वन मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से अब तक हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड और पी.एम. केयर्स के लिए 42,80,088 रुपये का अशंदान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
Comentarios