जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग नाहन द्वारा आज ;यहाँ राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेलों के प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया गया। यह जानकारी खेल अधिकारी संजय शुक्ल ने दी।
उन्होंने बताया कि नाहन में फुटबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस खेलों का आयोजन किया गया जबकि हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में किया गया। इस प्रतियोगिता मे लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर फुटबॉल प्रशिक्षक मनुज शर्मा, बास्केटबॉल प्रशिक्षक अभय कंवर, शिवराज, नरेंद्र थापा व मून चौधरी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Comments