top of page

मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधरोपण

Writer: मनीष सिरमौरीमनीष सिरमौरी

सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने किया। इस मौके पर स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने औषधीय व छायादार पौधे लगाए।

स्कूली बच्चों को पौधों के पालन पोषण व बड़े होने तक की जिम्मेदारी दी गई।  स्कूल की एनसीसी ऑफिसर अंजना ठाकुर ने बच्चों पौधों की उपयोगिता और मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर चंद्रदेव ठाकुर, देवी चंद, मोनिका और बांको देवी समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।

 
 
 

Comments


bottom of page