ब्यूरो सोलन (THE SHIRGUL TIMES)
सोलन के कोटलानला में यूरो किड्स प्ले स्कूल में ब्लू-डे' का आयोजन किया |
इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चे नीले रंग की पोशाक पहन कर आये साथ ही स्कूल की सभी अध्यापिकायें व कर्मचारी वर्ग भी नीले पोशाक पहन कर आये।
इस आयोजन के तहत अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को नीले रंग की जानकारी व पहचान करायी. स्कूल के डायरेक्टर मिः शोभित बहल ने बच्चों को रंगों के महत्व के बारे में बताया व नीला रंग हमारी रोज की दिनचर्या में कहाँ कहाँ प्रयोग में लाया जाता है इसकी जानकारी दी |
स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा महल ने बताया कि स्कूल में अलग-अलग रंगों के विषय में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि खेल खेल में बच्चों को रंगों की जानकारी मिल सके |
रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली नीले रंग की सभी वस्तुओं से परिचित करवाया गया तथा उनकी पहचान करवाई गई सभी बच्चों में काफी उत्साह देखा गया | आए दिन विद्यालय परिसर में तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है
परी, अद्रित, विवेध्या, विराज, श्रीविका, दिशान, प्रानित कियारा अराध्या, जतिन, विवान, शैलिन विगंश, सत्यमी, युवान, रिश्विक प्रिशा हितैषी, नानत, सुतीक्ष, रूही, रेयाश, रीवा आदि सभी बच्चों ने कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह से बढ़चढ़ कर भाग
लिया |
Comments