सोलन
शहर के कोटनाला स्थित यूरोकिड्स स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसी टू डीसी सोलन डॉ.स्वाति गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों की कलात्मकता को सराहा। इसमें स्कूली बच्चों की प्रदर्शनी को उनके अभिभावकों ने देखा। सभी बच्चे अपने माता पिता के सौजन्य से विषयों पर मॉडल बना कर लाए थे। इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बहल व को- ऑर्डिनेटर भव्या भी मौजूद रही। उन्होंनें बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल्स की बहुत सराहना की और विजेता का चयन भी किया।
ये मॉडल्स बनाए थे बच्चों ने
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने हेल्दी फूड, मीन्स आफ ट्रांसपोर्ट, पैट एंड वाइल्ड एनीमल व माय फैमिली विषय पर मॉडल बनाए थे। इसमें प्रथम रहे शिवोम, गौराश, इनाया, युवराज व द्वितीय रहे शिवेन, गैतिक, अवि सिंह, विक्न, विवान शर्मा और शिवन्या, युवान, वैदेही, सरिक, आविक, देवर्ल, रियांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की मेहनत की बहुत प्रशंसा की। यह कार्यक्रम स्कूल के निदेशक शोभित बहल की देखरेख में संपन्न हुआ।
Comments