top of page

योगेश ने रेसलिंग में सिरमौर जिले का नाम किया रोशन

Writer's picture: मनीष सिरमौरीमनीष सिरमौरी

मनीष (द शिरगुल टाइम्स)

हरिपुरधार क्षेत्र में टिकरी डसाकना पंचायत के घरडिया गांव के योगेश ने रेसलिंग में सिरमौर जिले का नाम रोशन किया है ।

योगेश ने शनिवार को हुए कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो में हिस्सा लिया तथा जीत हासिल की ।

इन्होंने इसका श्रेय अपने गुरु ग्रेट खली को दिया है जिनसे योगेश ने रेसलिंग के गुर सीखे हैं ।

योगेश चौहान की उम्र अभी 25 वर्ष है । यह प्रतियोगिता जालंधर शहर में आयोजित की गई थी ।

द शिरगुल टाईमस के संपादक मनीष कुमार से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहते है ।

उनकी इस जीत से पूरे सिरमौर में खुशी की लहर है ।

विडियो देखें


39 views0 comments

Comments


bottom of page