top of page

राजकिय डिग्री कॉलेज संगडाह के छात्रों ने हासिल की आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Apr 12, 2022
  • 1 min read

MANISH (THE SHIRGUL TIMES)

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, आरआरसी नालागढ़ ने आज जिला सिरमौर के संगडाह उप मंडल के भूस्खलन संवेदनशील व बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया।

इसके पश्चात, बटालियन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर व राजकिय डिग्री कॉलेज संगडाह के सहयोग से राजकिय डिग्री कॉलेज संगडाह में आपदा के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों, लाइफबोट्स, कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई और कॉलेज के लगभग 250 छात्रों को उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर तहसीलदार संगडाह श्री राजीव राँटा, राजकिय डिग्री कॉलेज संगडाह से प्रिंसिपल डॉ देवराज शर्मा , जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से श्री अरविंद चौहान व श्री भूपेंद्र सिंह व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के असिस्टेंट कमांडेंट सागर सिंह पाल, निरिक्षक अमर उजैन, उप-निरिक्षक आनंद, उप-निरिक्षक गोविंद मिणा व 27 अन्य प्रतिनिधि व मिनी सचिवालय संगडाह, राजकिय डिग्री कॉलेज संगडाह के स्टाफ मेम्बर उपस्थित रहे।


 
 
 

コメント


bottom of page