मनीष {द शिर्गुल टाइम्स}
- एसडीएम राजगढ़ कपिल तोमर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2022 की तैयारियों को लेकर आज उप मण्डलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ के सभागर में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजगढ़ के नेहरू मैदान में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस, एन.सी.सी तथा एन.एस.एस. की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं राजकीय डिग्री काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होेंने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्वतं़ता दिवस समारोह मनाया जाएगा।
बैठक में एस0एच0ओ0 रोशन लाल धौटा, कनिष्ट अभियंता नगर पंचायत मोहन लाल सहित काॅलेज व स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments