सोलन
सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने लानाचेता निवासी सेवानिवृत शास्त्री राजेंद्र चौहान (65) के निधन पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। जानकारी के अनुसार उनकी मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई। राजेंद्र चौहान हमेशा समाज से जुड़े मुद्दों पर हमेशा सक्रिय रहते थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई, वरिष्ठ उपप्रधान डॉ. एसएस परमार व एडवोकेट गगन चौहान, महासचिव यशपाल कपूर के अलावा पदम पुंडीर, बलदेव चौहान, मियां प्रेम सिंह, कंवर वीरेंद्र सिंह, रमेश शर्मा, बीआर शर्मा, नरेंद्र चौहान, नारायण सिंह चौहान, एसआर वर्मा, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ.राम गोपाल शर्मा, सत्यपाल ठाकुर, हरिंद्र ठाकुर, मनोज पुंडीर, सुभाष अत्री, महेंद्र गौतम, अनुप शर्मा, दर्शन सिंह पुंडीर, एसआर दहिया, अशोक चौहान, अशोक टंडन, अरूण भारद्वाज, प्रो. जगदेव शर्मा, गोपाल शर्मा, नवीन निश्चल, राकेश शर्मा, अजय कंवर, जय प्रकाश, उमेश कमल, कमल सिंह कमल, केवल राम, मोहन लाल, राजेंद्र शर्मा, वरूण चौहान, ध्यान सिंह चौहान, विशाल चौहान, कविराज चौहान, आरएस ठाकुर, सुखदर्शन ठाकुर, कुलदीप सूर्या, कुलदीप ठाकुर, जोगिंद्र हाब्बी, शमशेर सिंह, संजय चौहान, डॉ.लोकेश मंमगाई, पीडी भारद्वाज, रमेश मेहता, एसपी शर्मा, संजीव अवस्थी समेत सहित सभी सदस्यों ने राजेंद्र के निधन पर शोक जताया।
Comments