top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के लिए ऑडिशन 17 से 19 जून तक

ब्यूरो सोलन { द शिर्गुल टाइम्स}

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचली कलाकारों के लिए ऑडिशन अब 17, 18 व 19 जून, 2022 को होंगे।

24 से 26 जून, 2022 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2022 की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों के चयन के लिए नगर निगम सोलन के हॉल में 17, 18 व 19 जून, 2022 को ऑडिशन होंगे। यह ऑडिशन प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।




28 views0 comments

Comments


bottom of page