रिनॉल्ट सोलन ने आज रेनॉल्ट की नई कार Urban Night Limited Edition के न्यू मॉडल 6.2 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर द्वारा लॉन्च किया गया इस मौके पर जे.पी.एस. मोटर के एम.डी मनदीप सिंगला, स्टेट बैंक आफ इंडिया के चीफ़ मैनेजर एस के सिन्हा ,
सेल्स हेड शशीकांत शर्मा और रिनॉल्ट की पूरी टीम उपस्थित रही इस कार की खूबियों को बताते हुए शशिकांत शर्मा जी ने बताया की ये कार हिमाचल की सड़को के हिसाब से बहुत ही अच्छी फैमिली कार हैं क्योंकि इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 182 lt है जो कि बहुत ही अच्छी है और साथ में कार में लगेज स्पेस 625 lt है जो की इस सेगमेंट की किसी कार में उपलब्ध नहीं है।।।
Comments