मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)
चन्दोल, हाब्बन और दीदग फीडर में कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी |
विद्युत उप-मण्डल राजगढ़ द्वारा 11 के0वी0 चन्दोल, 11 के0वी0 हाब्बन और 11 के0वी0 दीदग फीडर में रखरखाव और आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते हाब्बन,छोगटाली, पालू, चन्दोल, कोटला बांगी, धामला, धमांदर, कोेटि पधोग, टाली भुज्जल, दीदग, चुरवाधार, शमोगा, लानाचेता तथा धमांदर आदि स्थानों पर 04 मार्च, 2021 को सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियन्ता विद्युत राजगढ़ आदर्श वर्मा ने दी। उन्होंने इन क्षेत्रों के लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।
Comments